Triptii Dimri: नीले लहंगे में छाईं तृप्ति डिमरी, अभिनेत्री ने खुद को बताया माधुरी दीक्षित की फैन
फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला' का दूसरा गाना 'मेरे महबूब' रिलीज हो चुका है। सोमवार को इस गाने जारी करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नीले रंग के लहंगे में तृप्ति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को छोटी बालियों, कंगन और अंगूठियों के साथ पूरा किया। कम मेकअल और खुले बालों में तृप्ति की खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 08:28 IST
Triptii Dimri: नीले लहंगे में छाईं तृप्ति डिमरी, अभिनेत्री ने खुद को बताया माधुरी दीक्षित की फैन #Bollywood #National #VickyVidyaKaWohWalaVideo #MereMehboob #TriptiiDimri #SubahSamachar