झज्जर में ट्रैक डाउन अभियान के तहत 103 कुख्यात अपराधी सहित अन्य 78 आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक डाउन अभियान के तहत झज्जर पुलिस ने पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कुल 181 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस व्यापक अभियान का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध, जघन्य वारदातों एवं अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना था, जिसमें झज्जर पुलिस की टीमों ने अत्यंत तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा हिनियस क्राइम की श्रेणी में आने वाले गंभीर मामलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें गोलीबारी, जानलेवा हमला, लूट डकैती, हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त 100 आरोपियों को सूचिबध किया गया था, परंतु झज्जर पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए इस आंकड़े को पार करते हुए 103 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है। इन आरोपियों की तलाश काफी समय से जारी थी और लगातार तकनीकी निगरानी, गुप्त सूचनाओं और टीमवर्क के तालमेल के माध्यम से इन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही जिले में विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित एवं अतिवांछित श्रेणी के 78 आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा, जिनमें लंबे समय से फरार अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस ने 26 आरोपियों की नई हिस्ट्री शीट खोली और पहले से खोली गई 63 हिस्ट्रीशिटरो वाले अपराधियों की गहन निगरानी करके यह सुनिश्चित किया गया कि ऐसे अपराधी किसी भी प्रकार की नई वारदात को अंजाम न दे सकें। इस अभियान में झज्जर पुलिस ने 17 आपराधिक मामले दर्ज किए, जिनमें आरोपियों के कब्जे से 17 अवैध हथियार और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई चैन पर बड़ा प्रहार साबित हुई है। इसी प्रकार नशीले पदार्थों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 3 नए मामले दर्ज किए। इन मामलों में पुलिस टीमों ने आरोपियों से 117.03 ग्राम हीरोइन और 0.454 ग्राम गांजा बरामद किया गया। सीआईए बहादुरगढ़ की टीम ने मात्र 12 घंटे के भीतर दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ में जानलेवा हमले के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन अवैध हथियार (पिस्तौल) और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में ट्रैक डाउन अभियान के तहत 103 कुख्यात अपराधी सहित अन्य 78 आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar