गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में कचरा फेंकने और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए 12 टीम गठित
शहरवासियों को बेहतर स्वच्छता सेवाएं उपलब्ध कराने और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम ने एक नई पहल की शुरुआत की है। सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा ने निगम क्षेत्र में 12 सफाई साथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसी भी तरह की गंदगी की सूचना पर टीम पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचेगी। इस पहल से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को और अधिक बल मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:28 IST
गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में कचरा फेंकने और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए 12 टीम गठित #SubahSamachar