यमुनानगर के साढौरा में फॉयरिंग करने के अभी तक 14 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
कच्चा किला में 13 सितंबर की रात को इमिग्रेशन सेंटर संचालक नीरज के घर पर फायरिंग करने के मामले में 14 लोगाें को सीआईए-2 गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के ऊपर पहले भी मामले दर्ज है और शुक्रवार को आरोपियों को निशानदेही के लिए भी लेकर जाया गया था जिसमें उन्होंने वारदात करने की बात कबूल की है, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा सीआईए-2 इंचार्ज अरूण कुमार ने बताया कि फाॅयरिंग मामले में टीम अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पहले भी टीम साहिल फायरिंग करने के बाद पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया था, इसलिए घुटनों पर चल उसने निशानदेही कराई। उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर की रात इमिग्रेशन सेंटर संचालक नीरज कुमार के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस को घटनास्थल से छह खोल बरामद हुए थे। वारदात अंजाम देकर बदमाश भाग गए थे। जिस समय फायरिंग हुई, उस दौरान नीरज दिल्ली था। रात को ही वापस आया। वारदात के बाद नीरज को दो पुलिस कर्मी दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:24 IST
यमुनानगर के साढौरा में फॉयरिंग करने के अभी तक 14 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी #SubahSamachar