बप्पा को लगाया 151 किलो लड्डू का भोग

गणपति चौक बाजार गंज में श्री गणेश महोत्सव में गणपति बप्पा की विधिवत पूजा की गई। कट्टा ज्वैलर्स की ओर से भगवान को 151 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने जयकारे लगाए। गौरव महादेव एंड पार्टी की विशाल टीम ने मनमोहक रूप से प्रस्तुति दी। इसमें रावण-सीता संवाद, वासुकि-नाग कृष्ण संवाद, भोले बाबा का अघोर मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बप्पा को लगाया 151 किलो लड्डू का भोग #SubahSamachar