पांचवीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप में 200 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
गौतमबुद्ध नगर की कराटे खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में रविवार को पांचवीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई स्कूल व अकादमी से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश शितोरियु कराटे एसोसिएशन के महासचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शितोर्यु मार्शल आर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान व शितोरियु कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सहयोग से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पांचवीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कुमीते और काता वर्ग में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:39 IST
पांचवीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप में 200 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा #SubahSamachar
