गुरुहरसहाए में हजरत बाबा हैदर अली सरकार जी का 20वां सालना तीन दिवसीय मेला

फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय स्थित दरबार सखी सरवर लाला वाली सरकार हज़रत बाबा हैदर अली सरकार जी का 20वां सालना तीन दिवसीय मेला आयोजित । मेला 21 अगस्त तक चलेगा। मेले में दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं। 21 अगस्त को प्रसिद्ध सूफी गायक राजन अली मेले में अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुहरसहाए में हजरत बाबा हैदर अली सरकार जी का 20वां सालना तीन दिवसीय मेला #SubahSamachar