महेंद्रगढ़ से स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जिले के 26 खिलाड़ियों ने जीते पदक
क्षेत्र के 26 खिलाड़ियों ने तृतीय कराटे दंगल चैंपियनशिप 2025 में जिले का नाम चमकाया है। इनमें से 8 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 13 खिलाड़ियों ने रजत और चार खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जिला की झोली में डाले हैं। सोमवार को खिलाड़ियों को अकादमी पहुंचने पर सम्मानित किया गया। बता दें कि सभी शहर स्थित गौतम बुद्धा स्पोर्ट्स अकादमी में अभ्यास करते हैं। कोच व एसोसिएशन सचिव लोकेश सैनी की अगुवाई में अभ्यास कर रहे 26 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। चैंपिययनशिप में अंडर-10 आयुवर्ग में छवि कुमारी, इशिका, वंश, अंडर-12 में भावेश, अंडर-17 में साहिल और वरिष्ठ आयुवर्ग में निशु, प्रीतम, पीयूष, हार्दिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वहीं, अंडर-10 आयुवर्ग में विजयलक्ष्मी, नाव्या, पुष्कल राज, अंश, दिखाश नेहरा, अक्ष राज, सिद्धार्थ लांबा, अंडर-12 में दिशा, मानव, अंडर-14 में अंशु, दिव्या नेहरा, आदर्श, चिराग ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-10 आयुवर्ग में हार्दिक राठी, अंडर-12 में सिद्धार्थ सैनी, अंडर-14 में हर्ष और अंडर-17 में आदित्य ने कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र में अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इनमें से दिव्या नेहरा कैश प्राइज विजेता बनीं। कोच लोकेश सैनी ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल और अनुशासन प्रदर्शित किया। चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियाें ने सुबह- शाम तीन-तीन घंटे अभ्यास किया और आज सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत का फल प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों के मेहनत और प्रदर्शन की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:58 IST
महेंद्रगढ़ से स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जिले के 26 खिलाड़ियों ने जीते पदक #SubahSamachar
