फतेहाबाद में बाढ़ की आशंका पर जिले में तीन डीएसपी सहित, 350 पुलिसकर्मी तैनात; एसपी बोले एक कॉल पर मिलेगी मदद
लगातार हो रही मूसलधार बारिश और घग्घर नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। ऐसे हालात में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है फतेहाबाद पुलिस हर कदम पर आपके साथ है: चौकस, तत्पर और तैनात। एसपी सिद्धांत जैन ने जानकारी दी कि जिले में तीन डीएसपी टोहाना के उमेद सिंह, रतिया के नरसिंह, और फतेहाबाद के जगदीश कुमार की निगरानी में कुल 350 पुलिसकर्मियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। ये सभी अधिकारी संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और हर पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिले के सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जिला कंट्रोल रूम से हालात की 24 घण्टे निगरानी की जा रही है। एसपी जैन ने कहा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस मात्र एक कॉल की दूरी पर है। हम हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:45 IST
फतेहाबाद में बाढ़ की आशंका पर जिले में तीन डीएसपी सहित, 350 पुलिसकर्मी तैनात; एसपी बोले एक कॉल पर मिलेगी मदद #SubahSamachar