गुरुग्राम:द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में 73वीं एथलीट मीट का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने लिया भाग

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को 73वीं एथलीट मीट का शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव में महाविद्यालय के सभी संकायों एवं कक्षाओं के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ओलंपियन शिवानी कटारिया रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने युवाओं को निरंतर अभ्यास करने और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। खिलाड़ियों ने पहले पूरे मैदान में परेड कर खेल का शुभारंभ किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम:द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में 73वीं एथलीट मीट का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने लिया भाग #SubahSamachar