कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए आम सभा, प्रत्याशियों ने किए समस्याएं दूर करने के वादे

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के तहत शुक्रवार को आम सभा हुई। इसमें प्रत्याशियों ने छात्रों से चुनाव जीतने पर विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। कुल छह पदों के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना, चुनाव परिणाम एवं शपथ ग्रहण संपन्न होगा। मतदान के लिए परिसर में 15 बूथ बनाए गए हैं।अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी तनिष्क मेहरा ने कहा कि परिसर मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। सर्वप्रथम पानी, साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। काला झंडे गुट के बैनर से मैदान में उतरे करन सती ने हर कक्षाएं डिजिटल करवाने, ई-बुक और छात्र हितों में काम करने का वादा किया। छात्रा उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्राची नेगी व तनिषा जोशी, उपाध्यक्ष पद के दिनेश चंद्र व शशांक सिंह भंडारी, सचिव पद पर आयुष आर्य, संयुक्त सचिव पद पर नितांत व जयवर्धन चंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार ने विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की बात कही। सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा व सत्य सिंह, विवि प्रतिनिधि पद पर आशीष कबड़वाल आदि ने वादों से छात्रों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने बताया कि मतदान के लिए परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र के छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यहां प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा आदि मौजूूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए आम सभा, प्रत्याशियों ने किए समस्याएं दूर करने के वादे #SubahSamachar