जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव पर करनाल के घरौंडा में भव्य शोभायात्रा

जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बरसात के बावजूद आयोजकों और श्रद्धालुओं में अपार उत्साह दिखाई दिया। शोभायात्रा में गोगा जी की छड़ी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी रही। कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा और नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने गोगा जी की छड़ी उठाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा नगर खेड़े से प्रारंभ होकर रेलवे रोड, मंडी मनी राम, मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नगर खेड़े पर ही समाप्त हुई। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जो गोगा जी महाराज के जयकारों के साथ चल रहे थे। बरसात के कारण मार्गों पर पानी भर गया था, लेकिन इससे उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव पर करनाल के घरौंडा में भव्य शोभायात्रा #SubahSamachar