मनीमाजरा के शास्त्री नगर में देर रात लगी भयानक आग

मनीमाजरा के शास्त्री नगर में बुधवार देर रात को आग लग गई। आग यहां पर मछली मार्केट के पास एक कबड्डी की दुकान के गोदाम आदि में लगी थी। जिसमें में बोरियों और प्लास्टिक का सामान था। जिस कारण आग की लपटे बहुत दूर तक देखने को मिल रही थी। जिसको देखकर पूरे शास्त्री नगर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी। आग की सूचना मिलते ही मनीमाजरा फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मनीमाजरा फायर ऑफिस के इंचार्ज फायर ऑफिसर जगतार सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात 9 बजे के बाद लगी इस आग पर रात को 1 तक फायर विभाग के कर्मचारी आज पर काबू पाने में लग रहे इस आग में हालांकि कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन वहां बोरियों का ढेर वा अन्य प्लास्टिक का सामान आदि जलकर बुरी तरह राख हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 07:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मनीमाजरा के शास्त्री नगर में देर रात लगी भयानक आग #SubahSamachar