मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे में दिखा शख्स
ओल्ड फरीदाबाद कोट मोहल्ला में बीती रात किसी ने मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाई, वहां गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक आदमी हाथ में बोतल लेकर जाता हुआ दिखाई दिया और कुछ ही देर बाद वह खाली हाथ आता हुआ नजर आया कि कुछ समय पहले उसी आदमी को घर के बाहर शराब पीने से मना किया था और कहासुनी हुई थी आशंका जताई जा रही जा रही है कि उसी आदमी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही घटनाक्रम का पता चलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:51 IST
मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे में दिखा शख्स #SubahSamachar
