अमृतसर में चोरी के इरादे से की थी जूता व्यापारी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

हाथी गेट इलाके में जूता व्यापारी यशपाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी चोरी की नीयत से दुकान में घुसे थे। एटीपी विशाल जीत सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे, प्रदीप कुमार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जूतों की दुकान चलाते थे और बीमार होने के कारण उसी दुकान में सो रहे थे। शनिवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो देखा कि उनके पिता का मुंह और हाथ कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर 15 दिसंबर को दो आरोपियों मुश्ताक अहमद (जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर) और विशाल सिंह (बाबा बकाला साहिब, अमृतसर देहाती) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी दुकान में चोरी करने के इरादे से घुसे थे। यशपाल सिंह के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है और इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमृतसर में चोरी के इरादे से की थी जूता व्यापारी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar