फिरोजपुर में बीएसएफ पोस्ट को रास्ता बनाती मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली पानी में गिरी
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव दरवेशेके में बनी बीएसएफ की पोस्ट में पानी घुस गया। ग्रामीण बीएसएफ जवानों के लिए मिट्टी डालकर रास्ता बना रहे थे कि अचानक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पानी में गिर गई। अब ग्रामीण जेसीबी मशीन के जरिए पानी में डूबा उक्त ट्रैक्टर ट्राली निकालने में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां खेतों में 8 फुट पानी भरा हुआ है जबकि उनके मकानों में 4 फुट पानी घुस गया है जिस कारण उन्हें ऊंची जगह पर रहने पर मजबूर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:14 IST
फिरोजपुर में बीएसएफ पोस्ट को रास्ता बनाती मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली पानी में गिरी #SubahSamachar