VIDEO : कसौली में निजी स्कूल के पास चलती कार पर गिरा पेड़, विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त
पर्यटन क्षेत्र कसौली में निजी स्कूल के समीप चलती कार पर अचानक पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कार इसकी चपेट में नहीं आई, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। कार में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। पेड़ गिरने के बाद यहां से गुजर रहे लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला। वहीं पेड़ गिरने के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इससे एक घंटा तक जाम की समस्या बनी रही। सूचना कसौली पुलिस को दी गई। वहीं, छावनी परिषद को भी इस बारे में बताया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:55 IST
कसौली में निजी स्कूल के पास चलती कार पर गिरा पेड़, विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त #SubahSamachar