फगवाड़ा में महिला के कान की एक बाली छीन कर फरार हुआ युवक

फगवाड़ा के खेड़ा रोड फाटक के नजदीक एक युवक महिला के कान की एक बाली छीन कर फरार हो गया। सुरिंदर कौर निवासी रामामंडी ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर फगवाड़ा में आई थी और जब उनकी बेटी अपनी एकटिवा पर बैठा कर बस अड्डे की तरफ जा रही थी तो एक युवक उनकी कान की बाली छीन कर फरार हो गया। एक युवक ने अपनी बाईक पर उसका पीछा भी किया लेकिन उक्त युवक चकमा देकर तेज रफ्तार से गलियों में गायब हो गया। सुरिंदर कौर ने बताया कि उनका लगभग तीस-चालीस हजार का नुकसान हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में महिला के कान की एक बाली छीन कर फरार हुआ युवक #SubahSamachar