अंबेडकरनगर में छात्रा की हत्या का मामला, सपा-बसपा नेता पहुंचे गांव, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार को स्कूल जाने के लिए निकली 12वीं की छात्रा की टाई से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना से घरवालों और ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को आईजी प्रवीण कुमार और डीएम अनुपम शुक्ला टीम के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। घरवालों को घटना का जल्द खुलासा कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्नासन दिया। सुबह 8 बजे अयोध्या मंडल का बसपा का 28 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बसपा के कोआर्डिनेट रामनरेश निर्दोश ने कहा कि पुलिस मिशन शक्ति का राग अलाप रही है। लेकिन, बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। कुछ देर बाद सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव और आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त भी छात्रा के घर पहुंचे। उन्होंने भी परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबेडकरनगर में छात्रा की हत्या का मामला, सपा-बसपा नेता पहुंचे गांव, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल #SubahSamachar