अंबेडकरनगर में तहसील दिवस में अधिकारियों ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कई लौटे निराश
अंबेडकरनगर में शनिवार को जलालपुर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला व एसपी अभिजीत आर शंकर की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। खराब मौसम के कारण फरियादी कम रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित शिकायतों को निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्षों को आई हुई शिकायतों का त्वरित विस्तारण करने का आदेश दिया। इस दौरान कई ऐसे फरियादी भी आए, जो लंबे समय से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार गरिमा भार्गव, क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:44 IST
अंबेडकरनगर में तहसील दिवस में अधिकारियों ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कई लौटे निराश #SubahSamachar
