अभय चौटाला का दावा- रोहतक की सम्मान दिवस रैली इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी
चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली का न्योता देने के लिए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सोमवार को नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि 25 सितंबर को होने वाली यह रैली हरियाणा के राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर मेवात को यूनिवर्सिटी दी जाएगी तथा पहली ही कलम से बूचड़खानों को यहां से बंद किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:35 IST
अभय चौटाला का दावा- रोहतक की सम्मान दिवस रैली इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी #SubahSamachar