हमीरपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लिए दिया प्रशिक्षण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई ने हमीरपुर महाविद्यालय परिसर में सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा, कार्यपद्धति और सदस्यता अभियान के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला के दौरान नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अभिलाष शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन ही नहीं, बल्कि एक विचार है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ें और उनमें देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना जगाएं। हमीरपुर इकाई अध्यक्ष अनिकेत ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना और अभियान की रणनीति तय करना है। विद्यार्थी परिषद ही ऐसा संगठन है जो महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की समस्याओं को उठाता है। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:23 IST
हमीरपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लिए दिया प्रशिक्षण #SubahSamachar