करनाल में रक्षाबंधन के दिन हादसा, डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज बस; विधानसभा अध्यक्ष ने की यात्रियों की मदद

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को करनाल-पानीपत मार्ग पर एक हरियाणा रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। घटना कल्याण फार्म हाउस के पास उस समय हुई, जब बस करनाल से पानीपत की ओर जा रही थी। अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पुरुष और महिला सवारियां चिल्लाने लगीं और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे। जैसे ही इस घटना की सूचना हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण को मिली, वे तुरंत अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। स्पीकर कल्याण ने यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने बस चालक और परिचालक से भी बात की और उनका हाल जाना। स्पीकर कल्याण ने चालक व परिचालक को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में हमेशा सावधानी से वाहन चलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। चालकों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल में रक्षाबंधन के दिन हादसा, डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज बस; विधानसभा अध्यक्ष ने की यात्रियों की मदद #SubahSamachar