VIDEO: जहरीली धुंध की चपेट में आगरा, AQI 485 पार...सांस लेना हुआ मुश्किल; घर से निकलना खतरनाक

शहर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 6 में से 3 स्टेशनों पर शहर की हवा की गुणवत्ता खराब पाई गई है, जबकि आगरा स्मार्ट सिटी के सेंसर में 7 जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 478 के बीच है। इन सभी जगहों पर सांस लेना कठिन है। सांसों के इस संकट के बीच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्मार्ट सिटी के सेंसर से दोगुने से ज्यादा का अंतर एक्यूआई के आंकड़ों में आ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: जहरीली धुंध की चपेट में आगरा, AQI 485 पारसांस लेना हुआ मुश्किल; घर से निकलना खतरनाक #SubahSamachar