अलीगढ़ के पिसावा में जलालपुर गांव निवासी जवान की जमीन पर दबंगों के कब्जे पर पहुंची राजस्व टीम
अलीगढ़ के थाना पिसावा अंतर्गत ग्राम जलालपुर से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जिसमें एयर फोर्स में तैनात एक जवान द्वारा जलालपुर गांव से संबंधित एक जमीन पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा कब्जे का आरोप लगा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना पिसावा एवं राजस्व टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के ही दो पक्षों के मध्य विवाद है, जिसमें एक वाद न्यायालय में विचाराधीन है । पुलिस ने दोनो पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की है। जवान की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 14:27 IST
अलीगढ़ के पिसावा में जलालपुर गांव निवासी जवान की जमीन पर दबंगों के कब्जे पर पहुंची राजस्व टीम #SubahSamachar