अलीगढ़ में 1.17 करोड़ रुपये से बना चार्जिंग स्टेशन शुरू, 126 ई-रिक्शा हरी झंडी दिखाकर रवाना, उठाएंगे सकरी गलियों से कचरा
अलीगढ़ शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम ने एक और कदम बढ़ाया है। सकरी गलियों से कचरा संग्रहण करने के लिए ई-रिक्शा की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए 1.17 करोड़ रुपये की लागत से चार्जिंग स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। 3 अक्तूबर को महापौर और नगर आयुक्त ने इसका उद्घाटन कर 126 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के उदय सिंह जैन रोड स्थित पुराने जलकल कैंपस में 3000 वर्ग मीटर में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण लगभग साल भर से चल रहा था। कार्य में देरी पर 14 सितंबर को नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण की चेतावनी दी। इसके बाद ठेकेदार ने 18 दिन में कार्य पूरा कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:19 IST
अलीगढ़ में 1.17 करोड़ रुपये से बना चार्जिंग स्टेशन शुरू, 126 ई-रिक्शा हरी झंडी दिखाकर रवाना, उठाएंगे सकरी गलियों से कचरा #SubahSamachar
