नारनाैल नगर परिषद में बने कमरे में कर्मचारी ने लगाई फांसी

नारनौल की नगर परिषद में रह रहे ठेकेदार के कर्मचारी ने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। घटना स्थल पर नगर परिषद के कर्मचारी व अन्य लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। जल भराव के दौरान कर्मचारी को पानी की निकासी के लिए काम पर रखा था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे नगर परिषद के अन्य कर्मचारी कार्यालय में आए तो दरवाजा खोलने लगे तो अंदर से बंद मिला। जिसके बाद काफी देर तक खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। इसके बाद खिड़की से देखा तो कर्मचारी कृष्ण कुमार फांसी पर लटका हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस बारे में ठेकेदार गन्नोर निवासी गौरव गर्ग से बात की तो उसने बताया कि उक्त कर्मचारी ट्रैक्टर पर ड्राइवर था। अब कर्मचारी ने फांसी क्यों लगाई है, इसका पता तो वहां पर आने के बाद ही चलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनाैल नगर परिषद में बने कमरे में कर्मचारी ने लगाई फांसी #SubahSamachar