जोगिंद्रनगर अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं पर फूटा मरीजों का गुस्सा, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

लंबे अरसे से जोगिंद्रनगर उपमंडलीय अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मरीजों और उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में लोगों ने शहर में आक्रोश रैली निकालकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। अस्पताल परिसर में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं सुरक्षा कर्मी मुख्य द्वार पर मुस्तैद नजर आए। फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है। जानकारी के अनुसार उपमंडलीय अस्पताल में एक साथ 15 डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं, जिससे मरीजों का इलाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गंभीर रोगियों का भर्ती होना भी बंद है, जिसके चलते लोगों को मजबूरन अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जोगिंद्रनगर अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं पर फूटा मरीजों का गुस्सा, सरकार के खिलाफ नारेबाजी #SubahSamachar