Mandi: सेब उत्पादक संघ बालीचौकी ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, ज्ञापन साैंपा

बालीचौकी (मंडी) हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादक संघ बालीचौकी ने विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को सेब उत्पादक संघ राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र राणा, लोकल कमेटी सचिव याददुनंदन राय ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की बालीचौकी उप मंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय को सुचारू रूप से चले हुए लगभग चार वर्ष हो गए हैं लेकिन कार्यालय में स्टाफ न होने की वजह से अभी तक लाइसेंस बनाने जैसे महत्वपूर्ण काम शुरू नहीं कर पाए हैं। बालीचौकी तहसील में कर्मचारियों के कई पद खाली पड़े हैं, 18 पटवारी में 8 पटवारी पद खाली हैं। क्षेत्र में बहुत से स्कूल बिना अध्यापकों के चल रहे हैं। बहुत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिना चिकित्सकों के चल रहे हैं। प्रदर्शन के बाद तहसीलदार बालीचौकी के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को मांग पत्र साैंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में यदुनंदन राय, प्रकाश चंद, गोपाल सिंह भगत राम, केहर सिंह, इंदर सिंह, देवेंद्र कुमार, भीष्म सिंह, मनोहर लाल, दिनेश कुमार सहित कई लोगों उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: सेब उत्पादक संघ बालीचौकी ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, ज्ञापन साैंपा #SubahSamachar