अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 225 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

छावनी के एसडी कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मुख्य डाक महाप्रबंधक हरियाणा परिमंडल सचिन किशोर ने 225 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इसमें सीआईएसएफ, रेलवे, डाक, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग शामिल रहे। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी एवं पद प्राप्त हुआ है, वे पूरी निष्ठा व परिश्रम से कार्य करते हुए देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने नियुक्ति पत्र मिलने पर सरकार का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों में नवनियुक्त हुए अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी और अपना शुभ संदेश दिया। जिसे उपस्थित सभी ने देखा व सुना। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं हरियाणा राधिका धीर, रजिस्ट्रार एनआईटी कुरुक्षेत्र डॉ. जीआर सामंते, एसडी कालेज की प्राचार्या अलका शर्मा के साथ अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 225 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र #SubahSamachar