जींद में नवजात सुरक्षा, हर स्पर्श, हर शिशु विषय पर नागरिक अस्पताल में लगा जागरूकता कार्यक्रम
नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम नवजात सुरक्षा, हर स्पर्श, हर समय, हर शिशु रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. पालेराम कटारिया ने की। इसमें विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रघुबीर सिंह पूनिया व उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश भोला रहे। कार्यक्रम में नर्सिंग की छात्राओं व अस्पताल में आए महिलाओं को जागरूक किया गया। इसमें डॉ. राजेश भोला ने माताओं, परिजनों व नर्सिंग छात्राओं को स्तनपान के महत्व के बारे समझाया और बताया कि कोलोस्ट्रम स्तन ग्रंथियों द्वारा उत्पादित पहला मोटा दूध होता है। इसका उत्पादन गर्भावस्था की आखिरी तिमाही के दौरान शुरू होता है। प्रसव के बाद कुछ ही दिनों के लिए जारी रहता है। कोलोस्ट्रम गाढ़ा, चिपचिपा और पीले रंग का होता है। स्तनपान करने वाले बच्चे बुद्धि परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उनका वजन अधिक होने या मोटापे की संभावना कम होती है और बाद में जीवन में मधुमेह होने की संभावना कम होती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में स्तन और डिम्बग्रंथि के कैंसर का जोखिम भी कम होता है। मां का दूध नवजात शिशुओं के लिए संपूर्ण आहार होता है। स्तनपान कराने में माताओं का सहयोग एवं स्तनपान को बढ़ावा दिया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण गतिविधि है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण नवजात बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए पहला एवं जरूरी कदम है। विभाग द्वारा नवजात शिशु, गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ पांच वर्ष के बच्चों को टीबी, गलघोंटू, टेटनस, काली खांसी, निमोनिया, खसरा रुबेला जैसी अनेक जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। वैक्सीनेशन से बच्चों में कई संक्रामक बीमारियों की वक्त रहते रोकथाम हो जाती है। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित संस्थागत डिलीवरी करवाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी इन्द्रो, राजवंती, पूनम, नर्सिंग ऑफिसर रेखा, मीना, संगीता, प्रवीण कुमार, सुनील सैनी, कुक सतीश, संजय, कुलदीप, दीपक, रमेश व संजू मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 15:57 IST
जींद में नवजात सुरक्षा, हर स्पर्श, हर शिशु विषय पर नागरिक अस्पताल में लगा जागरूकता कार्यक्रम #SubahSamachar
