अयोध्या में जिला अस्पताल के निरीक्षण में कमिश्नर को मिली खामियां, जताई नाराजगी
यूपी के अयोध्या में गुरुवार को कमिश्नर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर को कई कमियां मिलीं। जिला अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जगह की कमी होने के कारण जिला अस्पताल में पार्किंग की अच्छी तरह से व्यवस्था नहीं है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था भी अच्छी नहीं मिली। जिला अस्पताल परिसर में नालियां टूटी मिलीं। सीएमएस को निर्देश दिए गए हैं कि जिला अस्पताल के वार्डों और परिसर की सफाई की अच्छी व्यवस्था करें। इसके साथ ही जिला अस्पताल परिसर में ही कुछ पुराने खराब उपकरण पड़े हैं। इनकी नीलामी के निर्देश दिए गए हैं। डिस्चार्ज स्लिप पर भी मरीज के पूरे विवरण नहीं पाए गए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि डिस्चार्ज स्लिप पर विवरण पूरे होनी चाहिए ताकि जब मरीज बाहर जाए तो दवाओं की सही जानकारी उसको मिल सके। कमिश्नर राजेश कुमार ने स्वीकार किया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। इसके कारण ओपीडी में काफी भीड़ है। इसके साथ ही जब उन्होंने मरीजों से मुलाकात की तो मरीजों ने इस बात की शिकायत की कि जो भी फिजिशियन डॉक्टर आते हैं, वह बहुत जल्दी में होते हैं। इसके कारण सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि जिला अस्पताल को तीन डॉक्टर मिले हैं। डॉक्टरों की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस से कहा गया है ताकि डॉक्टर सभी मरीजों को अच्छी तरह से देख सकें। कमिश्नर ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुछ पुरानी गाड़ियां और एंबुलेंस खड़ी पाई गई हैं, जिन्हें नीलाम करने के बाद नई एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस से कहा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 16:06 IST
अयोध्या में जिला अस्पताल के निरीक्षण में कमिश्नर को मिली खामियां, जताई नाराजगी #SubahSamachar