अयोध्या में पेट्रोल पंप पर दबंगई, पैसे मांगने पर पंप कर्मियों से मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद
अयोध्या में साकेतपुरी पेट्रोल पंप पर दबंगई की वारदात सामने आई है। पैसे मांगने पर दबंगों ने मारपीट की। पुलिस ने तीन दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों दबंग थाना पूराकलंदर के अलावलपुर गांव के रहने वाले हैं। रामनगरी में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली अयोध्या अंतर्गत रानोपाली चौकी क्षेत्र के साकेतपुरी स्थित श्री पेट्रोल पंप पर शनिवार रात मारपीट की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार UP32 NT1809 नंबर की कार सवार तीन दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगने पर पंप कर्मियों से विवाद किया और मारपीट शुरू कर दी। अयोध्या कोतवाली में कैस दर्ज हुआ है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 14:06 IST
अयोध्या में पेट्रोल पंप पर दबंगई, पैसे मांगने पर पंप कर्मियों से मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद #SubahSamachar