अयोध्या में साथी पर जानलेवा हमले के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन, स्टांप वेंडरों ने बंद रखीं दुकानें

अयोध्या में शनिवार को कचहरी परिसर में वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भाजपा नेता, अधिवक्ता और पूर्व पार्षद आलोक सिंह पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में हुआ। इस दौरान बार एसोसिएशन ने कामकाज पूरी तरह ठप रखा। स्टांप वेंडरों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं। नतीजा यह रहा कि पूरे दिन कोई भी रजिस्ट्री नहीं हुई। सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा। बार अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह और पूर्व अध्यक्ष कालिका मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि कोतवाली अयोध्या के प्रभारी मनोज शर्मा को निलंबित नहीं किया गया तो सोमवार को वकील कोतवाली अयोध्या का घेराव करेंगे। रास्ते में पुलिस ने वकीलों से अभद्रता की तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर वकील कोतवाली परिसर में रात्रि प्रवास भी करेंगे। गौरतलब है कि दो दिन पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिवक्ता आलोक सिंह पर उनके ही साझेदार ने गोली चला दी थी। गंभीर हालत में उन्हें अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर किया गया, जहां सफल ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अयोध्या में साथी पर जानलेवा हमले के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन, स्टांप वेंडरों ने बंद रखीं दुकानें #SubahSamachar