अयोध्या पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने राम मंदिर में टेका माथा, बोलीं- जन्म सफल हो गया

प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर और फिर रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अभिनेत्री ने कहा कि यहां आकर दर्शन-पूजन करके बहुत अच्छा लगा। मन बहुत प्रसन्न हुआ। रामलला के दर्शन कर ऐसा लगा जैसे जन्म सफल हो गया। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहती हैं। उनकी वजह से अब रामजी के दर्शन इतने सहज और सुलभ हो पाए हैं। अयोध्या के भव्य स्वरूप से रवीना टंडन बेहद प्रभावित दिखीं। उन्होंने योगी सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासों की खुलकर तारीफ की। बताते चलें कि बॉलीवुड से लगातार रामनगरी में श्रद्धा की लहर उमड़ रही है। अब रवीना टंडन भी रामलला के चरणों में नतमस्तक हुई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अयोध्या पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने राम मंदिर में टेका माथा, बोलीं- जन्म सफल हो गया #SubahSamachar