हिसार: भादरा स्टेट हाईवे पर खराब सड़क से लोगों को परेशानी

हिसार से भादरा स्टेट हाईवे के करीब जाने वाले जरा संभल जाएं। कोहरे के मौसम में यह हाईवे आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबाई के एरिया में सफेद पट्टी गायब है। इसी साल फोरलेन किए इस हाईवे पर अब तक डिवाइड के बीच पर स्ट्रीट लाइट का काम भी अधूरा है। बारिश के बाद लंबे समय तक जलभराव रहने के कारण 500 मीटर के दायरे में जर्जर हाईवे पर अब तक पेचवर्क भी नहीं किया गया है। अमर उजाला टीम ने हिसार से भादरा स्टेट हाईवे पर हिंदवान गांव तक सड़क सुरक्षा मानकों का मुआयना किया। हिसार से निकलने के बाद एचएयू के पास करीब 500 मीटर के एरिया में सफेद पट्टी गायब है। रोड पर घास-फूस और मिट्टी गिरे होने के कारण सफेद पट्टी दिखाई नहीं दे रही। गांव चंदनगर में कुछ दूरी में सड़क पर सफेद पट्टी नहीं है। यहां गांव की ओर जाने वाले दिशा में संकेतक भी नहीं लगे हैं। नहर पर बने पुल व सड़क को चौड़ा करने के बाद यहां भी संकेतक लगाए जाने की आवश्यकता है। चंडीगढ़-राजगढ़ रोड से कुछ दूर पहले सड़क बुरी तरह से टूटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: भादरा स्टेट हाईवे पर खराब सड़क से लोगों को परेशानी #SubahSamachar