फरीदाबाद एक्सपो 2025 में विधायकों का अवलोकन, स्वदेशी प्रोडक्ट्स की सराहना; उद्योग पर जोर
फरीदाबाद में आयोजित एक्सपो 2025 में एनआईटी और बडकल के विधायकों ने विभिन्न स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन किया और कहा कि सरकार स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उनके अनुसार एक ही स्थान पर सभी उत्पादों की उपलब्धता से व्यापार को लाभ मिलता है और रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। साथ ही तहसीलों में हो रही परेशानियों को देखते हुए किए गए बदलावों से लोगों को नजदीक ही सेवाएं मिल सकेंगी। विधायक बोले कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित में लगातार काम कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:12 IST
फरीदाबाद एक्सपो 2025 में विधायकों का अवलोकन, स्वदेशी प्रोडक्ट्स की सराहना; उद्योग पर जोर #SubahSamachar
