Baghpat: स्यादवाद इंस्टिट्यूट में लैंप लाइटिंग सेरेमनी, छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बागपत जनपद में स्यादवाद इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जीएनएम, एएनएम और बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जो नर्सिंग क्षेत्र में प्रवेश की पवित्रता और सेवा भावना का प्रतीक है। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन नागेन्द्र गोयल, कॉलेज के अन्य पदाधिकारीगण, फैकल्टी सदस्य, अभिभावक एवं छात्राएं मौजूद रहीं। चेयरमैन नागेन्द्र गोयल ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और नर्सिंग के पेशे को मानवता की सच्ची सेवा बताया। समारोह में नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर नर्सिंग क्षेत्र में सेवा और समर्पण की शपथ ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Baghpat: स्यादवाद इंस्टिट्यूट में लैंप लाइटिंग सेरेमनी, छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम #SubahSamachar