Baghpat: अलमारी से डिब्बा निकाल रही महिला की उंगली में सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती
बागपत जनपद के खट्टा पहलादपुर गांव में अलमारी से समान का डिब्बा निकाल रही महिला कुसुम देवी के हाथ की उंगली में सांप ने डस लिया। उन्होंने झटककर अलमारी से हाथ बाहर निकाला तो सांप भी बाहर आकर गिर गया। इसके बाद परिजनों ने महिला का जिला अस्पताल में उपचार कराया। जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर वार्ड में भर्ती कर दिया गया। चिकित्सक डॉ शिखर ने बताया कि महिला की हालत में सुधार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:31 IST
Baghpat: अलमारी से डिब्बा निकाल रही महिला की उंगली में सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती #SubahSamachar
