बंगाणा: जटहेडी स्कूल में वीर गाथा प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
उपमंडल बंगाणा ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेड़ी में वीर गाथा का आयोजन किया गया। इसके तहत सबसे पहले सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को लघु फिल्म चलो जीते हैं दिखाई गई। इसके बाद कक्षा 12वीं की अंजली ठाकुर ने पीपीटी के माध्यम से कारगिल हीरो बलिदानी विक्रम बतरा और अनमोल कालिया के जीवन को दर्शाया। इसके पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें नौवीं कक्षा की मुस्कान प्रथम और रक्षिता दूसरे स्थान पर रही। कविता पाठ में 12वीं की शिवानी प्रथम और 11वीं कक्षा की पलक शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा निबंध लेखन की प्रतियोगिता करवाई गई। प्रवक्ता इतिहास शशि पाल ने बताया कि वीर गाथा प्रोजेक्ट भारत सरकार की एक राष्ट्रीय पहल है, जिसे रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय ने 2021 में शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारत के वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन और उनके साहसिक कार्यों के बारे में जानकारी देना है, ताकि उनमें देशभक्ति की भावना और नागरिक चेतना पैदा हो सके। प्रधानाचार्य मंजू रानी ने कहा कि वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना छात्रों को भारतीय नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता से जोड़कर उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करना,नागरिक मूल्यों का विकास, छात्रों में नागरिक चेतना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करना है। प्रवक्ता इंग्लिश रणजीत कुमार वीर गाथा परियोजना युवा पीढ़ी को भारत के वीर नायकों से जोड़ती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:54 IST
बंगाणा: जटहेडी स्कूल में वीर गाथा प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित #SubahSamachar