Barabanki: नहीं लगेगा सतरिख का मेला, गाजी की दरगाह को हिंदू संगठनों ने बताया था पूर्ण सूर्य मंदिर

संभल और बहराइच के बाद अब बाराबंकी के सतरिख कस्बे में स्थित सैयद सालार साहू गाजी की दरगाह पर इस बार परंपरागत मेला आयोजित नहीं किया गया। प्रशासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है, वहीं मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने भी लोगों से अपील की है कि वे मेला में आने या दुकानें लगाने की तैयारी न करें। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए बताया कि मेले पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि स्थल से जुड़े कुछ जमीनी विवाद भी सामने आए हैं। वहीं, कुछ हिंदू संगठनों ने इस दरगाह को पूर्ण सूर्य मंदिर बताते हुए सैयद सालार साहू गाजी को आक्रमणकारी बताया है। इस संबंध में संगठनों द्वारा प्रशासन से लेकर शासन तक ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद यह भी स्पष्ट हो गया है कि स्थल से संबंधित मामलों की गहन जांच और पड़ताल की जाएगी। तीन दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया था। इसके साथ ही पूरे परिसर की निगरानी की जा रही है। सतरिख थाने के प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मेले के आयोजन से संबंधित दो रिपोर्ट पहले ही उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Barabanki: नहीं लगेगा सतरिख का मेला, गाजी की दरगाह को हिंदू संगठनों ने बताया था पूर्ण सूर्य मंदिर #SubahSamachar