अंबाला में शंभू बार्डर के घग्गर पुल पर वेरिकेडिंग, चंडीगढ़ राजमार्ग पर बढ़ा ट्रैफिक
कौमी इंसाफ मोर्चा संगठन के आह्वान के दौरान पंजाब के राजपुरा से अंबाला आने वाले राजमार्ग एनएच- 44 पर यातायात का आवागमन पूरी तरह से बंद है। किसान आंदोलन की तर्ज पर घग्गर नदी के पुल पर दोनों तरफ अंबाला पुलिस ने वेरिकेडिंग लगा दिया है। वहीं, किसान एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। इसी प्रकार अंबाला में जग्गी सिटी सेंटर पर दिल्ली अमृतसर राजमार्ग के यातायात को चंडीगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। यहां अचानक से वाहनों का बोझ बढ़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 13:05 IST
अंबाला में शंभू बार्डर के घग्गर पुल पर वेरिकेडिंग, चंडीगढ़ राजमार्ग पर बढ़ा ट्रैफिक #SubahSamachar
