VIDEO: नदरई पुल का सौंदर्यीकरण और म्यूजियम...सीएम योगी ने कासगंज को दिए ये तोहफे
सीएम योगी ने कासगंज में 724 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने कहा कि सोरों का विकास अयोध्या की तर्ज पर होगा। उन्होंने जिले में म्यूजियम बनाने, दरियागंज झील और नदरई पुल के के सौंदर्यीकरण की परियोजना को भी मंजूरी दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 15:09 IST
VIDEO: नदरई पुल का सौंदर्यीकरण और म्यूजियमसीएम योगी ने कासगंज को दिए ये तोहफे #SubahSamachar