कुरुक्षेत्र में भाई दूज पर्व की धूम, बहनों तक पहुंचने के लिए पसीना बहा रहे भाई

धर्मनगरी में भाई दूज पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, जिसके चलते घरों से लेकर बाजारों तक रौनक बनी हुई है। पर्व के चलते बहनों तक पहुंचने के लिए भाईयों को पसीना बहाना पड़ रहा है। सुबह से ही बस अड्डे पर बहनों के पास जाने वाले भाईयों की भीड़ उमड़ने लगी। रोडवेज विभाग ने पर्व के चलते 154 बसें रूटों पर उतारी है जबकि जरूरत अनुसार बसों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसके बावजूद यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि बड़े स्तर पर लोग अपने वाहनों से भी निकले हैं, जिसके चलते बस अड्डों पर कुछ राहत भी रही। उधर पर्व के चलते बाजारों में रौनक बनी हुई है, जहां मिठाई से लेकर उपहारों की भी जमकर खरीद की जा रही है। ज्योतिषाचार्य रामराज कौशिक के अनुसार पर्व पर दोपहर बाद 01 बजकर 13 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक शुभ मुहुर्त रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुरुक्षेत्र में भाई दूज पर्व की धूम, बहनों तक पहुंचने के लिए पसीना बहा रहे भाई #SubahSamachar