भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं दिया सम्मान
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पखवाड़ा पर बृहस्पतिवार को अयोध्या के तारुन ब्लॉक में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी की अगुवाई में पदयात्रा निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सरदार पटेल के देश की एकता और अखंडता में योगदान को याद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार उनके आदर्शों को सम्मान देने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को वह सम्मान कभी नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद किया और इसे विकास की जीत बताया। वहीं 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने काम, अपने रिपोर्ट कार्ड और विकास की गाथा लेकर जनता के बीच जाएगी तथा दोबारा आशीर्वाद प्राप्त करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:24 IST
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं दिया सम्मान #SubahSamachar
