Bihar Election: बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार; डिप्टी सीएम अरुण साव का दावा
CG Deputy CM Arun Sao on Bihar election 2025: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जिस प्रकार से वहां का राजनीतिक माहौल है, उसके हिसाब से वहां एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार की जनता एनडीए को फिर से जनादेश देने को तैयार है। दावा करते हुए कहा कि बिहार में फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर खींचतान को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। संगठन के नेता आपस में बातचीत का मामला सुलझा लेंगे। एनडीए में कोई मतभेद और मनभेद नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:33 IST
Bihar Election: बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार; डिप्टी सीएम अरुण साव का दावा #SubahSamachar
