चरखी-दादरी में धाम से लौट रहे युवक की बाइक का बिगड़ा संतुलन, मौके पर ही तोड़ा दम
हिंदोखला धाम पर आयोजित मेला से लौट रहे कारीरूपा गांव निवासी युवक की बाइक का बाढड़ा-ढिगावा रोड पर संतुलन बिगड़ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मोहित उर्फ मोनी (22) की मौत हो गई। बाढड़ा थाना पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया। उसके बड़े भाई निट्टू सिंह के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है। पुलिस को दिए बयान में कारीरूपा निवासी निट्टू सिंह ने बताया कि वो चार भाई थे और मोनी में सबसे छोटा था। शुक्रवार को वो बाइक लेकर हिंदोखला धाम पर आयोजित मेला में गया था। देर शाम परिजनों को सूचना मिली कि मोहित उर्फ मोनी का बाढड़ा-ढिगावा रोड पर एक्सीडेंट हो गया है और उसे ज्यादा चोटें लगी हैं। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जोनी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शनिवार को कागजी कार्यवाही पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र दांगी ने बताया कि हादसा बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के बयान पर इत्त्फाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:38 IST
चरखी-दादरी में धाम से लौट रहे युवक की बाइक का बिगड़ा संतुलन, मौके पर ही तोड़ा दम #SubahSamachar