VIDEO: बाइकर्स गैंग ने छात्रा से लूटा मोबाइल, पुलिस चार घंटे में गिरफ्तार गए दो बदमाश
आगरा के न्यू आगरा पुलिस ने बाइकर्स गैंग के दो बदमाशों को घटना अंजाम देने के 4 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 7 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। थाना पुलिस के अनुसार छात्रा मीनेश उपाध्याय ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे न्यू आगरा मार्ग से लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में फोन पर कॉल आ गया। इस दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल लूटकर भाग गए। पुलिस ने आसपास के 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान लॉयर्स कॉलोनी निवासी हर्ष और नगला बूढ़ी निवासी लक्की उर्फ काले के रूप में की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पहले नगर निगम के पास एमजी रोड पर एक युवक को लूटा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:03 IST
VIDEO: बाइकर्स गैंग ने छात्रा से लूटा मोबाइल, पुलिस चार घंटे में गिरफ्तार गए दो बदमाश #SubahSamachar