बिलासपुर: गरमोड़ा और बलोह टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश के बावजूद वसूला जा रहा शुल्क
उपायुक्त बिलासपुर की ओर से बुधवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरमोड़ा और बलोह टोल को एक माह तक निलंबित किया गया है। बावजूद इसके इन प्लाजा पर टोल की वसूली जारी है। जिला परिषद बिलासपुर के उपाध्यक्ष मानसिंह धीमान ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर जब कंपनी के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जब तक एनएचएआई के आदेश प्राप्त नहीं होते तब तक टोल वसूली जारी रहेगी। जिला परिषद के उपाध्यक्ष मानसिंह धीमान ने सभी ड्राइवर भाइयों से पर्यटकों से और स्थानीय लोगों से अपील की टोल को लेकर कंपनी के कर्मचारियों से लड़ाई झगड़ा न करें। उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के निर्देश आना बाकी है और जैसे ही उन्हें मेल आएगी वह इस टोल प्लाजा को बंद कर देंगे । उन्होंने कहा कि फोरलेन की स्थिति बहुत ही खराब है। कैंची मोड़ से नेरचाैक तक हाईवे जगह-जगह टूटा हुआ है, जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:26 IST
बिलासपुर: गरमोड़ा और बलोह टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश के बावजूद वसूला जा रहा शुल्क #SubahSamachar