बिहार में एनडीए सरकार बनने पर हिसार में भाजपा ने बांटी जलेबियां

बिहार में भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय के बार जलेबी बांटकर खुशी की इजहार की। मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को जलेबी खिलाते हुए जीत की बधाई दी। भाजपा कार्यकर्ता ढोल की थाप पर काफी देर तक थिरकते रहे। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बिहार चुनाव में जनता ने एनडीए को भारी बहुमत सेे सत्ता सौंपकर अपना समर्थन व्यक्त किया है। इस चुनाव परिणाम ने कांग्रेस सहित उन विपक्षी दलों की बोलती बंद कर दी है, जो केन्द्र सरकार व चुनाव आयोग पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे थे। विपक्षी दल जनता के आदेश को मानने की बजाय खुद का आदेश जनता पर थोपना चाहते हैं। जनता हर बार ऐसे दलों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बिहार चुनाव परिणामों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करके विपक्षी दलों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्याें पर जनता ने एक बार फिर से मोहर लगाने का काम किया है। देश में पिछले 11 साल से विकास कार्याें की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, आशीष जोशी, राजेन्द्र सपड़ा, सतबीर वर्मा, संदीप आज़ाद, कृष्ण बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिहार में एनडीए सरकार बनने पर हिसार में भाजपा ने बांटी जलेबियां #SubahSamachar